नमस्कार दोस्तों आपका मेरे वेबसाइट पर स्वागत है।
आज फिर मैं आपको एक नए आर्टिकल में नई जानकारी दे रहे है।
हर व्यक्ति अपने आय के कुछ भाग को निवेश करता है क्योंकि जब उसे कोई खास जरूरत पड़ने पर वह उसका इस्तेमाल कर सकें।
ऐसे में प्रश्न यह होता है कि सुरक्षित निवेश कहा किया जाए।
बहुत लोग जमीन में करता है तो कुछ लोग शेयर में पैसा निवेश करता है।
लोगों को एक डर हमेशा रहता है कि किस शेयर में पैसा लगाने से मुनाफा होगा और कहा नुकसान होगा।
मैं आपको बता दूं कि कभी भी निवेश करने से पहले कंपनी के Fundamental को सही तरह से जान ले या किसी SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेले।
क्योंकि सही जानकारी नहीं होने से ही शेयर बाजार से नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
मैं आपको एक बात बता दूं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले यह सोच ले कि तुरंत आपका निवेश चार गुणा या पांच गुणा नहीं हो जाएगा बल्कि इसके लिए आपको लंबे समय तक निवेश बनाए रखना होगा।
हां कभी-कभी शेयर से बहुत जल्द ही अधिक पैसा बनाया जा सकता है परन्तु यह कभी कभी एवं किसी अन्य कंपनी से संभव हो पाता है।
अब हमलोग निवेश के लिए एक अच्छी Fundamental की कंपनी की चर्चा करते है क्योंकि निवेश से लाभ अर्जित हो इसके लिए जरूरी है कि कंपनी का Fundamental अच्छी हो।
कंपनी का विवरण & Company Details :-
अभी हमलोग जिस कंपनी की चर्चा कर रहे है यह कंपनी रिलायंस समूह की कंपनी है।
यह कंपनी विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत है और यह टेक्सटाइल का कारोबार करती है।
इस कंपनी का नाम Alok Industries Limited है।
इस कंपनी का निबंधन 12 मार्च 1986 को हुई है।
इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
यह कंपनी अभी निवेशकों की पसंद बनी हुई है।
यह कंपनी कपड़ा की बुनाई, प्रसंस्करण, तैयार वस्त्र और पालिस्टर यार्न की उत्पादन एवं इसके व्यवसाय से जुड़ी हुई है।
यह अपने कुल उत्पादन का 26 प्रतिशत से अधिक 90 से अधिक देशों में निर्यात करती है।
इसके ग्राहकों में वालमार्ट,लेवाइज,जारा, रिलायंस रिटेल समेत बहुत से प्रसिद्ध ब्रांड जुड़े हुए है।
Follow Page :-
आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.
Alok Industries Stock Price का शेयर का हाल :-
इस कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात की जाए तो यह 16037.73 करोड़ रुपया है।
इस कंपनी का शेयर प्राइस एक वर्ष के अपने उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है।
इसके एक वर्ष का उच्चतम कीमत 32.55 रूपया है।
इसके वर्तमान कीमत 32.30 रूपया है।
इसके एक वर्ष का निम्नतम कीमत 10.10 रूपया है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को मात्र एक माह में 55.00 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को 6 माह में 101.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस तरह यह कंपनी अपने निवेशकों पर मेहरबान बनी हुई है।
इस कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें प्रवर्तक समूह का 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इस कंपनी में जे एम फाइनेंसियल असेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की 34.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
खास बात यह है कि इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सबसे अधिक 40.01 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जो इस कंपनी के मजबूत होने का प्रमाण है।
Disclosure & खुलासा :-
हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर दी गई है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।