नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए आर्टिकल में स्वागत है ।
आज हम जानते हैं कि शेयर बाजार है
क्या इसमें कैसे कारोबार होता है ।
शेयर बाजार से लोग पैसा कैसे बनाते है ।
शेयर बाजार में आम लोग कैसे जुड़ेंगे।
शेयर बाजार नाम से ही जानकारी हो जाती है कि यह कोई बाजार है परन्तु यह ऐसा बाजार है जहां कोई सामान नहीं खरीद कर कंपनी खरीदा एवं बेचा जाता है या कंपनी का कुछ भाग खरीदा जाता है ।
इस बाजार वैसी कंपनी जिसको और अधिक पैसा कि जरूरत हो और उस कंपनी के प्रवर्तक (मालिक) ऋण नहीं लेना चाहते या उन्हें ऋण नहीं मिलता तो वैसे प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी कम करते हुए नये लोगों को कंपनी के हिस्सेदार बनातें है।
अब कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन पत्र जमा कराती है वहां से आदेश मिलने पर कंपनियां IPO ( Initial Public Offer) या कहें तो प्रारंभिक निवेश लाती है ।
इस IPO को जब खरीदा जाता है तो इसे प्राथमिक बाजार कहा कहां जाता है ।
IPO को बेचने के लिए फिर लोग क्या करेंगे ।
इसके लिए द्वित्तीय बाजार में शेयर को लिस्ट कर लिया जाता है जिसे शेयर बाजार कहा जाता है ।
अब वह शेयर कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है या जिसके पास है खरीदा हुआ शेयर है वह बेच सकता है ।
आपको बता दें कि भारत में कुल कंपनी जिनके शेयर खरीदा या बेचा जा सकता है इनकी संख्या 7000 के पास है।
आम लोग शेयर कैसे खरीदेंगे या बेचेंगे तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक शेयर बाजार का एकाउंट रखें क्योंकि जो आप बैंक का बचत एकाउंट प्रयोग करते हैं इस एकाउंट में शेयर नहीं खरीदा जा सकता है ।
इसके लिए जरूरी है कि आपका Demat account हो जहां आप अपना खरीदा हुआ शेयर को रखें एवं एक ट्रेडिंग एकाउंट जहां से आप शेयर खरीद सकें ।
आपको बता दें कि Demat account में शेयर रखा जाता है जबकि ट्रेडिंग एकाउंट में शेयर खरीदा एवं बेचा जाता है ।
अब आपके मन में एक प्रश्न आएगा कि ये दोनों के लिए क्या करना होगा ये दोनों एकाउंट कहा खुलेंगे तो आपको मैं बता दु कि जैसे आप बैंक में एकाउंट खोलते हैं वैसे ही यह भी एकाउंट खुलेगा ।
इसको खोलने के लिए आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड नामिनी नेम एवं एक बैंक एकाउंट की आवश्यकता होती है ।
अब आप एकाउंट के लिए किसी भी ब्रोकर कंपनी से अपना एकाउंट खोल सकते है ।
भारत में ब्रोकर कंपनीयों में बैंक भी शामिल है इनके अलावा अलग से भी कंपनियां है जैसे Groww, Angelone , Zerodha, Sharekhan , IIFl, Motilal Oswal, Religare इत्यादि ढ़ेरों कंपनियां है जहां आप अपना एकाउंट खोलवा सकते है।
जब आप अपना एकाउंट खोलवा लेते है तो बात निवेश करने एवं पैसा बनाने कि आती है ।
अब आप अपने Demat account में अपने बैंक एकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर कोई भी शेयर खरीद सकते है।
शेयर बाजार से पैसा कमाना तो आपको बता दूं कि जिस तरह किसी भी बाजार का नियम है सामान खरीदना एवं खरीद से उच्च कीमत पर बेचर मुनाफा कमाना तो यहां भी यही नियम है कि जिस कीमत पर आप शेयर खरीद रहे है उससे उच्च कीमत पर उसे बेचकर मुनाफा कमाया जाना ।
अब मामला यह है कि सुनने में हमेशा आता है कोई शेयर बाजार से काफी पैसा कमा लिया तो कोई अपना गाढ़ी कमाई भी गंवा दिया ।
शेयर बाजार से पैसा कमाने वाले बहुत हैं जिसमें वारेन बफेट का नाम सबसे ऊपर आता है वहीं भारतीयों में स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला है राकेश दमानी है एवं बहुत सारे लोग हैं ।
यहां पैसा गंवाने वाला भी बहुत लोग हैं।
शेयर बाजार से पैसा कमाने का सटीक फार्मुला है कि कंपनी का Fundamental मजबूत हो ।
इसके लिए नियम है कि कंपनी बड़ी हो उसमें प्रवर्तक ज्यादा हो 50 % से ज्यादा बेहतर है ।
अगर प्रवर्तक कम हो तो संस्थागत निवेशक अधिक हो ।
उस कंपनी का EPS भी हो और ठीक हो ।
उस कंपनी का PE Ratio कम हो लेकिन शून्य ना हो ।
उसके Debt to Equity भी कम हो ।
आप Internet के माध्यम से या आप stockmazik से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि शेयर बाजार में उतार चढाव के बहुत कारण होते है जैसे महंगाई, अस्थिर सरकार, विदेशी लड़ाई,मंदी , कंपनी का खुद का परिणाम इत्यादि ।
आपको बता दूं कि शेयर बाजार में पैसा कमाने के मौके जितने है उतना ही जोखिम भी है और नुकसान का भय बना रहता है ।
अगर आप प्रत्यक्ष रूप से शेयर में निवेश नहीं कर पा रहे है या नुकसान कर रहे है तो आप म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से शेयर में निवेश कर सकते है।