HFCL Share Price : इस कंपनी में लगातार लाभ अर्जित के लिए निवेश करे

HFCL Share Price
Telecom Blog HFCLLeave a Comment on HFCL Share Price : इस कंपनी में लगातार लाभ अर्जित के लिए निवेश करे

HFCL Share Price : इस कंपनी में लगातार लाभ अर्जित के लिए निवेश करे

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे नए एवं फ्रेस आर्टिकल में स्वागत है।
हमारे आर्टिकल में शेयर बाजार से जुड़ी हुई जानकारी दी गई होती है जो इंटरनेट के विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया होता है।
अगर आप भी शेयर बाजार में रूचि रखते हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
अगर आप शेयर बाजार में भविष्य में निवेश करने की चाह रखते हैं तो आप भी यह आर्टिकल जरूर देखें।
आपको मैं बता दूं आम बाजार के तरह ही शेयर बाजार होता है।
पर यहां सामान की खरीद विक्री न कर लोग शेयर की खरीद विक्री करते हैं।
शेयर बाजार में लोग पैसा तो बनाते है पर बहुत लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा दिया करते है।
अगर आप भी किसी कंपनी में निवेश करते हैं और उसका Fundamental सही है तो आपको लाभ होने की संभावना अधिक होती है परंतु अगर कंपनी का Fundamental सही नहीं है तो नुकसान होने की संभावना हो जाती है।
ऐसे ही एक सही Fundamental की कंपनी है।
जिसके शेयर की कीमत बढ़ने की संभावना है।
क्योंकि यह कंपनी एक मजबूत Fundamental की कंपनी है।
यह कंपनी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई कंपनी है।
इस कंपनी का नाम HFCL Limited है।
यह कंपनी सोलन हिमाचल प्रदेश में 11 मई 1987 में निबंधित हुई है।
इस कंपनी का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
HFCL Limited ने अभी हाल ही में टेलीकॉम आपरेटरों के लिए अपना स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 5 जी फिक्स्ड वायरलैस एक्सेस (FWA) सीपीई लांच किया है।
HFCL Limited के एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी साझा की गई है कि इस कंपनी का माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी साझेदारी की है।
HFCL Limited और माइक्रोसॉफ्ट के बीच विनिर्माण, खुदरा और गोदाम,खनन, रक्षा, शिक्षा, रेलवे सहित उद्योग क्षेत्रों को बदलने के लिए आईओटी, क्लाउड एवं कंप्यूटिंग,एआई और एनालिटिक्स के एकीकृत निजी 5 जी समाधान बनाने के लिए यह साझेदारी हुई है।
इस कंपनी में निवेश की बात करें तो इसमें Quant Mutual fund की 2.49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने दो सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रेटेजिक ब्यूजनेस वेंचर्स लिमिटेड एवं रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड के द्वारा 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखें हुए है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को मात्र 1 माह में 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
इस समय इसके शेयर का कीमत 84.15 रूपया पर ट्रेड कर रहा है।
अब हम इस कंपनी को बिना देर किए इसके Fundamental को समझते हैं क्योंकि सुरक्षित निवेश बरकरार रहे जरूरी है कि कंपनी हर तरह से सही हो क्योंकि सही कंपनी को केवल और केवल उसके Fundamental से पहचाना जा सकता है।

Follow Page :-

आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.

Facebook PageJoin Now
Instagram PageJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now

कंपनी का विवरण & Company Details :-

यह Telecom Infrastructure Sector की कंपनी है।
इस कंपनी का नाम HFCL Limited है।
इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12023.12 करोड़ रूपया है।
बिना देर किए इसके Fundamental की जानकारी जान लेते है।

HFCL Share Price का शेयर का हाल :-

HFCL Share Price का Fundamental है।

Market capital12023.12 Cr रूपए
Current Price84.15 रूपए
52 week High Price87.40 रूपए
52 week Low Price55.75 रूपए
Stock PE39.40 %
Book Value23.97 रूपए
Face Value1.00 रूपए
Dividend Yield0.24 %
ROE8.95 %
ROCE12.91 %
Sales Growth2.55 %
Profit Growth-9.96 %
Cash296.41 Cr
Debt771.11 Cr
Debt to Equity0.26 %
EPS2.31 रूपए TTM
No.of Shares142.88 Cr

HFCL Share Price का शेयर होल्डिंग :-

Promoters37.84 %
FIIs8.35 %
DIIs4.64 %
Public49.09 %
Gov.0.00 %
Others0.08 %

HFCL Share Price सितम्बर मासिक रिपोर्ट & September Monthly Report :-

No. Of Shareholders589482
Sales1111.00 Cr
Expense979.00 Cr
Operating Profit133.00 Cr
OPM12 %
Other Income18.00 Cr
Interest35.00 Cr
Depreciation21
Profit Before Tax94.00 Cr
Tax25 %
Net Profit70.00 Cr

इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लगातार मुनाफा देते आ रहा है। यह 5 वर्ष में 296.93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके रिटर्न को देखते है।

Return

TimePercentage
5 Years296.93 %
1 Year13.79 %
6 Months23.30 %
1 Month25.41 %
1 Week1.69 %
1 Day1.69 %

Financial Indicators :-

Sales Growth

TimePercentage
5 Years7.47 %
3 Years7.41 %
1 Year2.55 %

Profit Growth

TimePercentage
5 Years10.43 %
3 Years7.70 %
1 Year-9.96 %

ROE

TimePercentage
5 Years12.27 %
3 Years11.34 %
1 Year8.95 %

ROCE

TimePercentage
5 Years17.59 %
3 Years16.00 %
1 Year12.91 %

HFCL Share Price कंपनी बैलेंस शीट & Company Balance Sheet :-

Share Capital143.00 Cr
Reserves3417.00 Cr
Borrowing896.00 Cr
Other Liabilities1464.00 Cr
Total Liabilities5920.00 Cr
Fixed Assets883.00 Cr
Cwip66.00 Cr
Investment63.00 Cr
Other Assets4908.00 Cr
Total Assets5920.00 Cr

Expert Guidance & विशेषज्ञ मार्गदर्शन :-

HFCL Limited का यहां Internet के विभिन्न माध्यम द्वारा ली गई यह जानकारी दी गई है।
यह Service Sector की कंपनी है।
यह Telecom Infrastructure की कंपनी है।
यह शेयर अभी Bullish है।
अभी शेयर को और भी आगे जाने की संभावना बनी हुई है।
यह शेयर लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न देते आया है।

Investors Recommendation & निवेशकों की सिफ़ारिश :-

यह कंपनी आगे भी अपने निवेशकों को लाभ देगी। यह devidend भी दिया करती है।

Disclosure & खुलासा :-

हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।

हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।

हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।

यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर दी गई है।

हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।

पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।

किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।

हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top