Banas Finance Share Price : इस वित्तीय कंपनी का शेयर मात्र दस रूपया में

Banas Finance Share Price
Banas Finance Company Blog Finance CompanyLeave a Comment on Banas Finance Share Price : इस वित्तीय कंपनी का शेयर मात्र दस रूपया में

Banas Finance Share Price : इस वित्तीय कंपनी का शेयर मात्र दस रूपया में

नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए एवं फ्रेस आर्टिकल में स्वागत है।
मेरे अपने हर आर्टिकल में आपके लिए कुछ नई जानकारी हुआ करती है जिससे आपको जानकारी के साथ ही अन्य लाभ भी प्राप्त होते रहता है।
मुझे आशा है कि आपको मेरे इस आर्टिकल से भी अच्छी जानकारी प्राप्त होगी।
मेरे आर्टिकल में आपको एक कंपनी की जानकारी साझा किया जा रहा है।
मेरे आर्टिकल में कंपनी के शेयर प्राइस उस कंपनी के फंडामेंटल इत्यादि की जानकारी दी रहती है जिससे आपको कंपनी को समझने में आसानी हो परंतु यह जानकारी केवल आपको ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से साझा किया जाता है।
मेरे आर्टिकल में सभी जानकारी ज्ञान एवं मनोरंजन के उद्देश्य से है।
आप किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप स्वयं उस कंपनी के फंडामेंटल को समझ लें या आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें या सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें।
आप मेरे आर्टिकल को पहली बार देख रहे हैं तो ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे फेसबुक पेज को फ्लो करें एवं वाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें ताकि आपको तुरंत मेरा आर्टिकल मिल सके।
अब मैं आपको यहां पर एक वित्तीय कंपनी की जानकारी को साझा कर रहे है।
इस वित्तीय कंपनी का नाम Banas Finance Share Price है।


इस कंपनी का शेयर प्राइस सितंबर 2013 में 440.00 रूपया के पास पहुंच गया था।
जो अभी अपने सबसे नीचे के स्तर पर आ पहुंचा है।
अभी इस कंपनी के शेयर प्राइस मात्र 10.61 रूपया पर है।
इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 127.00 करोड़ रुपया के पास है।


इस कंपनी की कुछ मूल जानकारी है जो यह है कि इस कंपनी का ROE 28.06 प्रतिशत है
इसका EPS 5.15 रूपया है।
इस कंपनी का Book Value 23.13 रूपया है ।
इस कंपनी का PE Ratio 2.57 प्रतिशत है एवं Debt to Equity 0.04 प्रतिशत है।
इस कंपनी का एक वर्ष का उच्चतम कीमत 18.83 रूपया है
जबकि इस कंपनी का एक वर्ष का निम्नतम कीमत 9.86 रूपया है।
इसका वर्तमान कीमत 10.62 रूपया है।
इस कंपनी शेयरधारकों की बात किया जाये तो इस कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी मात्र 17.59 प्रतिशत है एवं संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी नगण्य है एवं बची हुई कुल हिस्सेदारी 82.36 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के पास है।
इस कंपनी की चर्चा अभी इस वजह से जरूरी हो जाता है क्योंकि यह कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर के बदले एक शेयर का Right Issue जारी किया है।
इस कंपनी का Face Value 10.00 रूपया है
जबकि Right Issue के जरिए मिलने वाले शेयर का प्राइस भी 10.00 रूपया ही है।
इस कंपनी का Right Issue 13 मई 2024 को खुला है एवं यह Issue 30 मई 2024 को बंद होगा ।
यह शेयर 11 जून 2024 को अलांट होगा।
यह शेयर 13 जून 2024 को Demat में Credit होगा।
इस शेयर को 13 जून 2024 को Exchange पर List होगा एवं उस दिन से इस शेयर का कारोबार भी शुरू हो जाएगा।
इस Issue के माध्यम से कंपनी कुल 48000000 शेयर जारी किया है। और इस Issue के लिए Record Date 26 अप्रैल 2024 था ।

पेज को अनुसरण करें ( Follow Page)

आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी

फेसबुक पेज ( Facebook Page )ज्वाइन करें ( Join Now )
इंस्ट्राग्राम पेज ( Instagram Page )ज्वाइन करें ( Join Now )
वाट्सएप चैनल ( WhatsApp Channel )ज्वाइन करें ( Join Now )

इस कंपनी के शेयर की खास बात यह है कि जबसे इस कंपनी का Right Issue आया है
तबसे इस कंपनी का शेयर प्राइस नीचे आ रहा है।
अब यह नीचे में 10.00 रूपया के पास ट्रेड कर रहा है।
कोई निवेशक इस शेयर को अभी ले और यह बढ़ कर अपने पुराने प्राइस पर आ जाए तो निवेशक को काफी रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

Disclosure & खुलासा

हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top