नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है।
अभी हमलोग देख रहे हैं कि शेयर बाजार काफी बढ़ रहा है।
पुरे विश्व के बाजार Bullish है।
भारत तो अभी आर्थिक विकास में काफी ठीक है।
इसका आर्थिक विकास दर सही है।
इस तरह यहां की अधिकतर कंपनी Bullish है।
इस बढ़ते हुए बाजार में नये व्यक्ति भी निवेश कर लाभ कमा सकता है।
परन्तु फिर भी लाभ कमाने के लिए सही रणनीति एवं कंपनी का Fundamental सही होना जरूरी है।
अभी हमलोग अपने अभी के आर्टिकल में एक विनिर्माण क्षेत्र की कंपनी को देखेंगे।
Follow Page :-
आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.
कंपनी का विवरण & Company Details :-
यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी का निर्माण किया करती है।
यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, इलेक्ट्रॉनिक कार, इलेक्ट्रॉनिक बस एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण करती है।
इस कंपनी का विनिर्माण क्षेत्र वडोदरा में स्थित है।
इस कंपनी का कार्पोरेट कार्यालय भी वडोदरा में स्थित है।
इस कंपनी का निबंधन 4 जुलाई 1986 को हुआ एवं इसका निबंधित कार्यालय अहमदाबाद में स्थित है।
यह कंपनी बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।
इस कंपनी का नाम Mercury Ev-Tech Share Price है।
इस कंपनी का पुराना नाम Mercury Metals Limited है।
इस कंपनी के बाजार पूंजीकरण 1700.35 करोड़ रुपया है।
इसके प्रति शेयर वर्तमान कीमत 96.86 रूपया है।
इस कंपनी के शेयर का एक वर्ष में उच्चतम कीमत 143.80 रूपया एवं निम्नतम कीमत 10.50 रूपया रहा है।
इस तरह उच्चतम कीमत एवं निम्नतम कीमत को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि कोई निवेशक अगर इसके निम्नतम कीमत पर शेयर खरीदा होता एवं इसके उच्चतम कीमत पर बेचा होता तो उसका निवेश किया हुआ रकम का चौदह गुणा लाभ कमा लिया होता।
इस कंपनी का बुक वैल्यू 4.54 रूपया है।
इसके शेयर का Face Value 1.00 रूपया है।
इसका ROE 3.45 प्रतिशत एवं ROCE 3.03 प्रतिशत है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को रिटर्न स्वरूप कोई लाभांश नहीं दे रहीं है अर्थात इसका Dividend yield शून्य है।
इस कंपनी ज्यादा ऋण नहीं है।
इसका Debt to Equity 0.45 प्रतिशत है।
Mercury Ev-Tech Share Price का शेयर का हाल :-
Mercury Ev-Tech Share Price का Fundamental है।
अब हमलोग इस कंपनी के Sales Growth को देखते है तो यह अभी 1035.35 प्रतिशत है जो काफी सही है।
इस कंपनी का Profit Growth 281.12 प्रतिशत है।
इस कंपनी का EPS 0.13 प्रतिशत है जिस कारण इस कंपनी का Stock PE 737.14 प्रतिशत है।
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
इसके रिटर्न की बात करें तो यह पांच वर्षों में 10095.79 प्रतिशत है।
इसके एक वर्ष में रिटर्न को देखा जाए तो यह 359.05 प्रतिशत है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को मात्र छः महीने 212.45 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
इस कंपनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो इसमें प्रवर्तक समूह 62.56 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखें हुए है जबकि रिटेल निवेशकों ने कुल 37.44 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखें हुए है।
इस कंपनी में संस्थागत निवेशक का निवेश नहीं है।
परन्तु इससे रिटेल निवेशकों को चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस कंपनी में प्रवर्तक समूह की अधिक हिस्सेदारी है।
वैसे भी संस्थागत निवेशक बड़ी कंपनी में अधिक निवेश करते हैं एवं उनका ध्यान छोटी कंपनी पर कम ही होता है।
इस कंपनी में निवेश से निवेशकों को अच्छी रिटर्न की उम्मीद है क्योंकि यह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी के विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत है एवं भविष्य इन्हीं क्षेत्रों का है जहां कमाई के अच्छे मौके आने वाले हैं।
Disclosure & खुलासा :-
हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।