नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है।
अभी हमलोग देख रहे हैं कि शेयर बाजार काफी बढ़ रहा है।
पुरे विश्व के बाजार Bullish है।
भारत तो अभी आर्थिक विकास में काफी ठीक है।
इसका आर्थिक विकास दर सही है।
इस तरह यहां की अधिकतर कंपनी Bullish है।
इस बढ़ते हुए बाजार में नये व्यक्ति भी निवेश कर लाभ कमा सकता है।
परन्तु फिर भी लाभ कमाने के लिए सही रणनीति एवं कंपनी का Fundamental सही होना जरूरी है।
हमलोग आज के आर्टिकल में बैंक के शेयर के बारे में देखेंगे।
क्योंकि भारत मे बैंक में पैसा ज्यादा आने वाला है।
रिजर्व बैंक ने संस्थागत निवेशकों को किसी भी बैंक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने को बोल दिया है
अब बहुत सारे संस्थागत निवेशक बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहें है।
इन सब से इतर हम आपको यह भी बता दें कि इस समय कौन बैंक अपने निवेशकों को रिटर्न अच्छा दे रहा है।
हमलोग अभी यह बैंक की चर्चा करेंगे क्योंकि यह बैंक का शेयर काफी नीचे आ गया था और अब यह शेयर काफी बढ़ रहा है।
इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 73116.00 करोड़ रुपया है।
इस बैंक के शेयर प्राइस को देखा जाए तो यह अपने एक वर्ष के उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है।
यह बैंक का शेयर अभी एक वर्ष के उच्चतम कीमत पर है जो 30.45 रूपया है।
इसके एक वर्ष के निम्नतम कीमत को देखा जाए तो यह 14.40 रूपया है।
इस बैंक के अपने उच्चतम कीमत पर पहुंच कर फिर नीचे में 29.80 रूपया पर बंद हुआ यानी इसके शेयर का वर्तमान कीमत 29.80 रूपया है।
अगर कोई निवेशक इस बैंक में निवेश किया होता तो यह एक वर्ष से भी कम समय में दोगुणा हो गया होता।
इस बैंक का PE Ratio 70.61 प्रतिशत है एवं इसका बुक वैल्यू 14.16 रूपया है।
इस बैंक का ROE 2.51 प्रतिशत एवं ROCE 5.06 प्रतिशत है।
इसका Face Value 2.00 रूपया है।
यह बैंक प्रति शेयर 0.36 रूपया का आय प्राप्त कर रहा है।
इस बैंक का खास बात यह है कि इसका NPA बहुत कम हो गया है और यह अभी 0.83 प्रतिशत है।
Follow Page :-
आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.
कंपनी का विवरण & Company Details :-
इस बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो इस बैंक में प्रवर्तक समूह नहीं है
इस बैंक में सबसे अधिक की हिस्सेदारी घरेलू संस्थागत निवेशकों का है।
ये घरेलू संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी 41.97 प्रतिशत है।
घरेलू संस्थागत निवेशकों के बाद रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है जो 34.23 प्रतिशत है।
इनके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी है जो 23.79 प्रतिशत है।
यह बैंक रिटर्न काफी दे रहा है।
परन्तु पांच वर्षों में इस बैंक के शेयर ने -82.81 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।
अभी छः महीने में इस बैंक ने 76.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जबकि एक सप्ताह में 26.88 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अब इस बैंक का शेयर काफी Bullish है और यह कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है।
हमलोग इस आर्टिकल से यह देख रहे है कि इस बैंक की विकास उच्च है एवं इस बैंक के शेयर में निवेश से निवेशकों को अच्छा रिटर्न का अनुमान है।
Disclosure & खुलासा :-
हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।