साल दर साल 298 % के रफ्तार से 2023 में बढ़ चुका है यह शेयर

Suzlon Energy Stock Price
Blog Energy Company Suzlon EnergyLeave a Comment on साल दर साल 298 % के रफ्तार से 2023 में बढ़ चुका है यह शेयर

साल दर साल 298 % के रफ्तार से 2023 में बढ़ चुका है यह शेयर

नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए आर्टिकल में स्वागत है।
यहां मैं आपको अपनी जानकारी अनुसार कुछ जानकारी से अवगत कराता रहता हूं।
अभी एक ऐसी कंपनी को देखेंगे जो काफी बढ़ चुका है और 3 दिन लगातार गिरने के बाद पुनः अपने Upper Circuit पर कारोबार कर रहा है।
Expert के अनुसार 2025 तक इसके शेयर की कीमत 65.25 रूपए तक जा सकता है।
यह कंपनी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत है।
इस कंपनी का नाम सुजलॉन एनर्जी है।
इस कंपनी का निबंधन 1995 में तुलसी तांती ने एक टेक्सटाइल कंपनी के रूप में किया था।
ये कंपनी 2001 में अपना टेक्सटाइल कारोबार को बेच दिया एवं पूर्ण रूप से पवन ऊर्जा में स्थापित कर लिया।
Suzlon Energy Stock Price शेयर बाजार में 2005 से कार्य कर रही है।
2005 में इसका उच्चतम कीमत 189.00 रूपए एवं निम्नतम कीमत 136.00 रूपए था।
इस कंपनी के शेयर का अबतक का All Time High Price 459.79 रूपए है जो 2008 में था।
वहीं इसका All Time Low Price 1.52 रूपए है जो 2020 में था।
अगर कोई व्यक्ति 2020 में इस कंपनी में 100000.00 रूपए कि शेयर लिया होता तो आज उसका कीमत 2600000.00 रूपए होता ।
सुजलॉन एनर्जी 2023 में अब तक BSE 500 में बढ़त हासिल करने वालों में सबसे ऊपर है क्योंकि इसका शेयर साल दर साल 298 % चढ़ा है।
इस कंपनी को बिना देर किए इसके Fundamental को समझते हैं क्योंकि सुरक्षित निवेश बरकरार रहे जरूरी है कि कंपनी हर तरह से सही हो क्योंकि सही कंपनी को केवल और केवल उसके Fundamental से पहचाना जा सकता है।

Follow Page :-

आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.

Facebook PageJoin Now
Instagram PageJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now

कंपनी का विवरण & Company Details :

यह कंपनी Renewal Energy Sector कि कंपनी है।
इस कंपनी का नाम Suzlon Energy Limited है।

Latest News :- तीन दिन गिरने के बाद अपने Upper Circuit पर पुनः पहुंचा यह एनर्जी शेयर

शेयर का हाल :-

Suzlon Energy Stock Price का Fundamental है।

Market capital53361.74 Cr रूपए
Current Price39.20 रूपए
52 week High Price44.00 रूपए
52 week Low Price6.95 रूपए
Stock PE88.86 %
Book Value2.56 रूपए
Face Value2.00 रूपए
EPS0.44 रूपए
Dividend Yield0.00 %
ROE9.95 %
ROCE126.41 %
Sales GrowthNA
Profit Growth336.97 %
Cash290.63 Cr रूपए
Loan2332.00 Cr
Debt to Equity0.04 %
No.of Shares1361.27 Cr

Suzlon Energy Stock Price का शेयर होल्डिंग :-

Promoters13.28 %
FIIs10.88 %
DIIs9.81 %
Public65.99 %
Gov.0.02 %

Suzlon Energy Stock Price सितम्बर मासिक रिपोर्ट & September Monthly Report :-

No. Of Shareholders2868152
Sales1421.00 Cr
Expense1196.00 Cr
Operating Profit225.00 Cr
OPM16 %
Other Income-28.00 Cr
Interest44.00 Cr
Depreciation51
Profit Before Tax202.00 Cr
Tax0 %
Net Profit102.00 Cr
Dividend Payout0 %

Suzlon Energy Stock Price कंपनी बैलेंस शीट & Company Balance Sheet :-

Share Capital2722.00 Cr
Reserves687.00 Cr
Borrowing146.00 Cr
Other Liabilities2377.00 Cr
Total Liabilities5932.00 Cr
Fixed Assets801.00 Cr
Cwip39.00 Cr
Investment0.00 Cr
Other Assets5092.00 Cr
Total Assets5932.00 Cr

Expert Guidance & विशेषज्ञ मार्गदर्शन :-

Suzlon Energy Stock Price का यहां विभिन्न Internet के माध्यम द्वारा ली गई यह जानकारी दी गई है। यह शेयर ठीक है इसे खरीद कर रखा जा सकता है।

Investors Recommendation & निवेशकों की सिफ़ारिश :-

यह Renewal Energy Sector की कंपनी है एवं अपने एक वर्ष की High Price के करीब है। यह शेयर लगातार Bullish है एवं बीच में तीन दिन की गिरावट के बाद अपना Upper Circuit पर कारोबार कर रहा है।

Disclosure & खुलासा :-

हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।

हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।

हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।

यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।

हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।

पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।

किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।

हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।

शेयर मार्किट गाइडेंस बुक पढ़ने के लिए यह बेस्ट बुक है

Share Bazaar Me Kaise Nuksan Se Bachen Aur Dhanwan Banen (How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market: Prasenjit Paul – Hindi Edition) Fundamental Analysis of Shares Hindi Intelligent Investor BookStock Investing Mastermind
Order NowOrder NowOrder Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top