नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए आर्टिकल में आपका स्वागत है।
अभी हमलोग Suzlon Energy कंपनी की चर्चा यहां करेंगे।
आपको बता दें कि शेयर बाजार में निवेश से पहले जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने का विचार कर रहे है उस कंपनी को अच्छी तरह से परख लें तब ही निवेश करें अन्यथा लाभ के जगह हानि होने की संभावना अधिक बनी रहती है।
तो हम आपको पहले ही बता दिए हैं कि इस आर्टिकल में नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित कंपनी Suzlon Energy के कुछ तथ्यों को समझेंगे।
Follow Page :-
आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.
कंपनी का विवरण & Company Details :-
आपको बता दें कि इस कंपनी का शेयर प्राइस लगातार बढ़ रहा है।
इसके शेयर प्राइस अपने एक वर्ष के उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है।
इसके शेयर प्राइस की बात करें तो यह लगभग बारह वर्ष पहले इस कीमत पर ट्रेड कर रहा था जो अब फिर बढ़ कर उस स्तर पर पहुंच गया है।
आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस के बढ़ने की बात करें तो इसका काफी मायने है क्योंकि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान दिया जाना इससे इस कंपनी के कारोबार बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है जिससे कंपनी का मुनाफा बढ़ने की संभावना मजबूत हो जाती है।
इस कंपनी पर कर्ज काफी बढ़ गया था जिससे इस कंपनी का मुनाफा नहीं होता था परन्तु अभी के समय में इस कंपनी पर कर्ज नाममात्र का रह गया है।
Suzlon Energy Stock Rate का शेयर का हाल :-
Suzlon Energy Stock Rate का Fundamental है।
इस कंपनी का Debt to Equity 0.04 प्रतिशत है जो काफी कम है।
इससे भी संस्थागत निवेशक इस कंपनी का शेयर अधिक मात्रा में खरीद रहे है।
इस कंपनी के लिए एक सकारात्मक तथ्य यह भी है कि इस कंपनी के Promoters की कुछ शेयर ऋण के बदले गिरवी थी वह अब मुक्त हो गया है यानी की अब कोई शेयर Pledge नहीं है।
इस कंपनी में प्रवर्तक की हिस्सेदारी बहुत ही कम है यह 13.29 प्रतिशत है।
परन्तु संस्थागत निवेशकों में FIIS, DIIS अपना शेयर होल्डिंग प्रतिशत बढ़ाए है अभी इस कंपनी में FIIS का 10.88 प्रतिशत एवं DIIS का 9.30 प्रतिशत शेयर है।
रिटेल निवेशक का हिस्सा 66.5 प्रतिशत है।
अब इस कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात की जाए तो यह 58071 करोड़ रुपया है।
इस कंपनी का शेयर प्राइस एक वर्ष के अपने उच्चतम कीमत पर पहुंच गया है।
इसके एक वर्ष का उच्चतम कीमत 44.00 रूपया है।
इसके वर्तमान कीमत की बात करें तो यह 43.55 रूपया है।
इसके एक वर्ष का निम्नतम कीमत 6.95 रूपया है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को मात्र एक माह में 11.97 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह कंपनी अपने निवेशकों को 6 माह में 151.01 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस तरह यह कंपनी अपने निवेशकों पर मेहरबान बनी हुई है।
यह कंपनी लगातार निवेशकों को लाभ दिया है एक वर्ष में यह 321.74 प्रतिशत एवं पांच वर्षों में 775.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यानी यह कंपनी अपने निवेशकों का निवेश एक वर्ष में तीन गुणा से अधिक एवं पांच वर्षों में लगभग आठ गुणा का रिटर्न दिया है।
इस कंपनी का अभी काफी डिमांड बना हुआ है एवं इधर लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है।
Disclosure & खुलासा :-
हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।