Reliance Infrastructure Stock Price : रिटर्न के लिहाज से यह कंपनी अभी बुलिस है

Reliance Infrastructure Stock Price
Blog Infrastructure RelianceLeave a Comment on Reliance Infrastructure Stock Price : रिटर्न के लिहाज से यह कंपनी अभी बुलिस है

Reliance Infrastructure Stock Price : रिटर्न के लिहाज से यह कंपनी अभी बुलिस है

नमस्कार दोस्तों मेरे नए एवं फ्रेस आर्टिकल में आपका स्वागत है।
अभी आज के समय हमलोग देख रहे हैं कि शेयर बाजार काफी बढ़ रहा है।
पुरे विश्व के बाजार Bullish है।
यह बढ़ोतरी भारत में भी काफी मजबूत स्थिति में है।
भारत तो अभी आर्थिक विकास में काफी ठीक है।
इसका आर्थिक विकास दर सही है।
इस तरह यहां की अधिकतर कंपनी Bullish है।
इस बढ़ते हुए बाजार में नये व्यक्ति भी निवेश कर लाभ कमा सकता है।
परन्तु फिर भी लाभ कमाने के लिए सही रणनीति एवं कंपनी का Fundamental सही होना जरूरी है।

पेज को अनुसरण करें ( Follow Page)

आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.

फेसबुक पेज ( Facebook Page )ज्वाइन करें ( Join Now )
इंस्ट्राग्राम पेज ( Instagram Page )ज्वाइन करें ( Join Now )
वाट्सएप चैनल ( WhatsApp Channel )ज्वाइन करें ( Join Now )

कंपनी का पूर्ण विवरण ( Company Details )

अभी हमलोग एक ऐसी कंपनी की जानकारी लेंगे जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी है और यह कंपनी अभी के समय रिटर्न ठीक दे रही है।
यह कंपनी रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी है।
इस कंपनी का नाम रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है।

Reliance Infrastructure Stock Price कंपनी का शेयर का हाल

Reliance Infrastructure Stock Price का Fundamental है।

यह कंपनी अभी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी में कुल अंशधारकों की संख्या 659168 के आसपास स्थित है।
यह अपने निवेशकों को पांच वर्षों में 118.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इसके रिटर्न को देखा जाए तो यह एक वर्ष में 86.58 प्रतिशत है।
और यह एक सप्ताह में अपने निवेशकों को 14.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
परन्तु यह कंपनी अपने पुरे समय में -62.32 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।
इस कंपनी के एक शेयर का प्राइस अक्टूबर 2007 में 2100 रूपया से अधिक पर था जो कम होते गया।
इसके एक शेयर का प्राइस 4 अक्टूबर 2007 को 2123.55 रूपया पर था।
परन्तु यह कंपनी इधर पांच वर्षों से लगातार अपने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दे रहा है।
इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10979.00 करोड़ रुपया है।

इसके शेयर का एक वर्ष में उच्चतम कीमत 286.65 रूपया है जबकि इसके एक वर्ष का निम्नतम कीमत 131.40 रूपया है।
इस कंपनी के शेयर का वर्तमान कीमत 277.35 रूपया पर है।
यह कंपनी अपने आप को कर्ज मुक्त कर रही है और इसका Debt to Equity 0.46 प्रतिशत है।
इस कंपनी के पास वर्तमान में 584.97 करोड़ नकद एवं इसपर 3371.73 करोड़ रुपया का ऋण है।
यह कंपनी ऊर्जा उत्पादन, वितरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन एवं रक्षा क्षेत्र में कार्यरत है।
यह कंपनी मुख्य रूप से ऊर्जा प्लांट, मेट्रो रेल, एयरपोर्ट,पुल निर्माण,टोल रोड, रक्षा क्षेत्र में इंटरेस्टेड है।
इस कंपनी के अंतर्गत बहुत सारी कंपनियां सहायक कंपनी है।
इन सहायक कंपनियों में रिलायंस पावर लिमिटेड एवं रिलायंस नैवेल एवं इंजीनियरिंग लिमिटेड है।
इन दोनों कंपनियों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी अधिक शेयर धारण करतीं हैं।

Reliance Infrastructure Stock Price दिसंबर मासिक रिपोर्ट & December Monthly Report

Reliance Infrastructure Stock Price का शेयर होल्डिंग

इस कंपनी में शेयर हिस्सेदारी की बात करें तो इस कंपनी में प्रवर्तक समूह 16.51 प्रतिशत का हिस्सेदारी रख रहे है।
इस कंपनी के अंशधारकों में 12.69 प्रतिशत विदेशी संस्थागत निवेशक जबकि 2.25 प्रतिशत घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी है बाकि बची हिस्सेदारी यानी 68.30 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के पास है।
इस कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी मात्र 0.02 प्रतिशत है।

Expert Guidance & विशेषज्ञ मार्गदर्शन

इस कंपनी का शेयर प्राइस काफी बढ़ रहा है।
यह कंपनी रिटर्न अच्छा दे रहा है।
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मात्र एक माह में 17.74 प्रतिशत एवं छः महीने में 59.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Disclosure & खुलासा :-

हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।
हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।
हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।
यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।
हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।
पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।
किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।
हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top