Stock Price Of Bandhan Bank : अब निवेशकों को करेगा मालामाल

Stock Price Of Bandhan Bank
Bandhan Bank Bank BlogLeave a Comment on Stock Price Of Bandhan Bank : अब निवेशकों को करेगा मालामाल

Stock Price Of Bandhan Bank : अब निवेशकों को करेगा मालामाल

नमस्कार दोस्तों आपका मेरे नए एवं फ्रेस आर्टिकल में स्वागत है।
मेरे अपने हर आर्टिकल में आपके लिए कुछ नई जानकारी हुआ करती है जिससे आपको जानकारी के साथ ही अन्य लाभ भी प्राप्त होते रहता है।
मुझे आशा है कि आपको मेरे इस आर्टिकल से भी अच्छी जानकारी प्राप्त होगी।
मेरे आर्टिकल में आपको एक कंपनी की जानकारी साझा किया जा रहा है।
मेरे आर्टिकल में कंपनी के शेयर प्राइस उस कंपनी के फंडामेंटल इत्यादि की जानकारी दी रहती है जिससे आपको कंपनी को समझने में आसानी हो परंतु यह जानकारी केवल आपको ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से साझा किया जाता है।
मेरे आर्टिकल में सभी जानकारी ज्ञान एवं मनोरंजन के उद्देश्य से है।
आप किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप स्वयं उस कंपनी के फंडामेंटल को समझ लें या आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें या सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें।

Follow Page :-

आप हमारी वेबसाइट पे पहली बार आये है तो शेयर मार्केट के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो कीजिये , वहां पर नई लेटेस्ट अपडेटेड जानकारी मिलेगी.

Facebook PageJoin Now
Instagram PageJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now
आप मेरे आर्टिकल को पहली बार देख रहे हैं तो ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे फेसबुक पेज को फ्लो करें एवं वाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें ताकि आपको तुरंत मेरा आर्टिकल मिल सके।

कंपनी का विवरण & Company Details :-

अब मैं आपको यहां पर एक बैंक की जानकारी को समझते है।
इस बैंक का नाम Stock Price Of Bandhan Bank है।
इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 32057.00 करोड़ रुपया है।
इस बैंक का निबंधन कार्यालय कोलकाता में है।
इस बैंक का निबंधन 23 दिसंबर 2014 में हुआ है ।

Stock Price Of Bandhan Bank का शेयर का हाल :-

Stock Price Of Bandhan Bank का Fundamental है।

इस बैंक के फंडामेंटल की बात करें तो यह काफी मजबूत है।
इस बैंक का प्रति शेयर आमदनी EPS 18.52 रूपया है।
इस बैंक का बुक वैल्यू 129.09 रूपया है।
यह बैंक अपने निवेशकों को लाभांश भी देता है ।
इसका Dividend Yield 0.75 प्रतिशत है।
इस बैंक के PE Ratio 10.75 प्रतिशत है।
बंधन बैंक का ROE 14.35 प्रतिशत एवं ROCE 10.01 प्रतिशत है।

Stock Price Of Bandhan Bank का शेयर होल्डिंग :-

इस बैंक का शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो इसमें प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 39.98 प्रतिशत है
इस बैंक में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 34.75 प्रतिशत एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 14.70 प्रतिशत है।
इस बैंक में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी मात्र 1057 प्रतिशत है।
शेयर पैटर्न को देखा जाए तो इस बैंक में 89 प्रतिशत के आसपास संस्थागत निवेशकों का एवं प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी है।
इससे यह समझ सकते है कि यह बैंक काफी मजबूत है।

Stock Price Of Bandhan Bank कंपनी बैलेंस शीट & Company Balance Sheet :-

यह बैंक अब तक शेयर प्राइस में रिटर्न के आधार पर नकारात्मक रहा है।
इस बैंक के शेयर ने एक वर्ष में 16.32 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।
जबकि पांच वर्षों में 58.50 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है।
एक माह में यह 14.25 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया जबकि मात्र एक सप्ताह में 10.18 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दे दिया है।
अब इस बैंक का शेयर प्राइस काफी नीचे आ गया है और इसका फंडामेंटल से यह आशा किया जा सकता है कि इसके शेयर का प्राइस अब अच्छा रिटर्न दे।

Expert Guidance & विशेषज्ञ मार्गदर्शन :-

यह बैंक एक मजबूत बैंक है इसके शेयर का प्राइस काफी नीचे आ गया है और अब यह आशा किया जा सकता है कि अब इस बैंक के शेयर प्राइस बढ़े।
यह शेयर अपने एक वर्ष के निम्नतम कीमत के पास आ चुका है।

Investors Recommendation & निवेशकों की सिफ़ारिश :-

इस बैंक के शेयर की कीमत की बात करें तो इसका वर्तमान कीमत 198.25 रूपया है।
इसके शेयर का प्राइस एक वर्ष में उच्चतम कीमत 272.00 रूपया पर रहा है जबकि इसके एक वर्ष का निम्नतम कीमत 182.15 रूपया है।
इस बैंक के शेयर प्राइस बढ़ने का आशा इस आधार पर भी कर सकते है कि इसका Profit Growth 1644.63 प्रतिशत है जिससे इसके शेयर प्राइस बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है।

Disclosure & खुलासा :-

हम आप जैसे निवेशकों को शेयर बाजारों की गतिशील दुनिया में नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए समर्पित हैं ।

हमारा मिशन आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों, विशेषज्ञ विश्लेषण और मूल्यवान संसाधनों से सशक्त बनाना है ।

हमारा आर्टिकल किसी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए न होकर मनोरंजन एवं ज्ञान के लिए है।

यहां दी गई सभी जानकारी विभिन्न इंटरनेट माध्यम के आधार पर है।

हम किसी भी प्रकार से किसी भी पाठक को निवेश करने की सलाह नहीं देते।

पाठक से अनुरोध है कि किसी भी निवेश से पहले आप स्वयं अनुसंधान कर लें एवं अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आप कोई भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें क्योंकि Stock Investment जोखिम के अधीन है। यहां जो भी सलाह दी गई है यह केवल जानकारी के लिए है।

किसी भी निवेश से पहले सेबी पंजीकृत सलाहकार से सलाह के बाद ही निवेश करें।

हमारी वेबसाइट देखें और वित्तीय ज्ञान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top